Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M12, 6000mAh बैटरी और 48MP के कैमरे जैसे हैं धांसू फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung smartphone
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (18:05 IST)
Samsung ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए रखी है। सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन वियतनाम में पहले ही लॉन्च किया जा चुका था। फोन में बड़ी बैटरी के अलावा 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Exynos 850 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
webdunia
स्मार्टफोन फोन का सबसे खास फीचर इसकी 6,000 mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 4जी नेटवर्क पर 58 घंटों का टॉकटाइम देगी। फोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में लांच किया गया है। 18 मार्च से स्मार्टफोन की ब्रिकी शुरू होगी। इसके साथ कई ऑफर्स भी मिलेंगी। 
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aadhaar Card के डेटा का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे कर सकते हैं Lock