Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Samsung Galaxy On8 हुआ लांच, भारत के लिए आया खास फीचर, Redmi Note 5 Pro से मुकाबला

हमें फॉलो करें Samsung Galaxy On8 हुआ लांच, भारत के लिए आया खास फीचर, Redmi Note 5 Pro से मुकाबला
, बुधवार, 1 अगस्त 2018 (17:29 IST)
सैमसंग ने Samsung Galaxy On8 को लांच कर दिया है। इस फोन की खूबी में देखें तो इसमें इसमें एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ ड्‍यूल रियर कैमरा लगा हुआ है। फोन 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर मिलेगा। इस फोन के साथ उपभोक्ताओों को ईएमआई और स्पेशल डेटा ऑफर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला Redmi Note 5 Pro से होगा।
 
webdunia
भारत के उपभोक्ताओं के लिए बना खास फीचर : इस फोन में यूजर्स को 'सैमसंग मॉल- मेक फॉर इंडिया' भी मिलेगा। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करता है। सैमसंग मॉल फीचर यूजर को किसी भी प्रोडक्ट को महज सर्च करने के अलावा उसे उसकी तस्वीर लेकर खोजने में सहायता करता है। यूजर्स इस तस्वीर में लिए गए प्रोडक्ट की पहचान कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिए कर सकते हैं। यूजर चाहे तो गैलरी में मौजूद किसी तस्वीर से भी प्रोडक्ट की पहचान कर पाएंगे। फोन के कैमरा से किसी प्रोडक्ट को क्लिक कर ई-कॉमर्स वेबसाइट से सीधे खरीदी की जा सकती है। फोन की कीमत भारत में 16,990 रुपए रहेगी।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशो के 6 इंच का एचडी सुपर एमोल्ड इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन में दो रियर कैमरा लगे हुए हैं। प्राइमरी सेंसर और f/1.7 एपाचर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी लगा हुआ है। फ्रंट में f/1.9 एपाचर के साथ  16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में लाइव फोकस, ब्लर शेप्स, पोट्रेट बैकड्रॉप जैसे खास फीचर्स हैं। ड्यूल कैमरा लाइव फोकस फीचर के साथ आता है जिसके जरिए यूजर्स शार्प फोकस करने के साथ ही बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।
Samsung Galaxy On8 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नेपड्रेगन 450 प्रोसेसर है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 8.0 एंड्राइड ओरियो पर रन करता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फोन में खास 'Chat Over Video' फीचर भी है जिससे चैटिंग करने के दौरान एक ट्रांसपैरेंट की-बोर्ड भी दिखाई देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठा आरक्षण आंदोलन : 'मुंबई में जेल भरो' प्रदर्शन