Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मात्र 67 रुपए में सैमसंग गैलेक्सी S6 एज!

हमें फॉलो करें मात्र 67 रुपए में सैमसंग गैलेक्सी S6 एज!
सैमसंग ने हाल ही गैलेक्सी S6 एज, S6 एज प्लस लांच किया है। अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए सैमसंग ने टेस्ट ड्राइव का ऑफर दिया है।  खबरों की मानें तो इसके लिए मात्र एक डॉलर यानी ( 66.63 रुपए खर्च करने होंगे। खबरों की मानें तो सैमसंग को आईफोन से कड़ी टक्कर मिल रही है। 
इसके लिए चीनी कंपनी श्याओमी भी सैमसंग की बिक्री पर असर डाल रही है, इसलिए सैमसंग ने यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए यह नया तरीका अपनाया है। खबरों के मुताबिक सैमसंग ने यह टेस्ट ड्राइव ऑफर सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए दिया है। 
अन्य स्मार्ट फोन के उपयोगकर्ता इसके लिए साइट पर जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए वे रजिस्टर नहीं कर सकते हैं। सैमसंग का कहना है कि हमने ये कैंपेन शुरू किया है लेकिन ये पूरी तरह यूजर्स पर निर्भर करता है कि वह कौन-सा फोन खरीदना चाहता है।  
अगले पन्ने पर, जानिए गैलेक्सी एस 6 एज के फीचर्स...
 

32जीबी मेमोरी वाले गैलेक्सी एस6 एज की क़ीमत 58,900 रुपए है और 32 जीबी मेमोरी वाले गैलेक्सी एस 6 की क़ीमत है 49,900 रुपए है। ये दोनों ही स्मार्ट फ़ोन 5.1 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाले हैं और डिस्प्ले क्वाड एचडी सुपर एमोलेड (2560x1440 पिक्सल रेज़ोल्यूशन) है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रयोग किया गया है। 
 
पहली बार नैनोमीटर प्रोसेसर : फोन में दुनिया का पहला 14 नैनोमीटर मोबाइल प्रोसेसर तकनीक से बने प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फ़ोन में सैंमसंग ने अपना एक्सायनस 7 का 8-कोर वाला प्रोसेसर लगाया है जो 64-बिट की स्पीड पर काम करता है। इसके साथ है 3 जीबी का रैम। 
 
फोन में 16 मैगापिक्‍सल का कैमरा है, और सामने की तरफ़ 5 मैगापिक्‍सल का कैमरा है। सामने वाले कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी लेने और वीडियो चैट में किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस 6 में 2550एमएएच और एस 6 एज में 2,600 एमएएच की बैटरी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi