आखिरकार Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च हो गई। बड़ी बात यह है कि Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra तीनों में AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फोटो से लेकर चैटिंग तक कई फीचर्स दिए गए हैं। S24 सीरीज के स्मार्टफोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। जानिए कौनसे हैं वे एआई टूल्स, जो आपके काम को बनाएंगे आसान-
तीनों स्मार्टफोन को नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।
एडिटिंग टूल : गैलेक्सी S24 सीरीज में फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकेगा। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा।
सर्किल टू सर्च फीचर : सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज में सर्किल टू सर्च फीचर दिया गया है। इसमें किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।
नोट असिस्ट फीचर : स्मार्टफोन सीरीज में नोट असिस्ट फीचर मिलेगा, जो किसी भी रफ नोट्स की लैंग्वेज को आसानी से पढ़ने के लिए बेहतर स्ट्रक्चर में बदल देगा। गैलेक्सी AI के अंदर आने वाला यह फीचर अपने-आप नोट्स के आधार पर समरी तैयार कर सकता है, इसके आप खुद उपयोग कर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
चैट असिस्ट फीचर : सैमसंग S24 सीरीज में न्यू चैट असिस्ट फीचर मिलेगा, इसकी मदद से चैटिंग करते समय टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इसके आलावा, गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन में हिंदी सहित 30 लैंग्वेज में रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन का सपोर्ट मिलेगा। अपनी पसंद की लैंग्वेज को सिलेक्ट कर इसका प्रयोग कर सकते हैं।