नई दिल्ली। एचटीसी कॉरपोरेशन ने आज भारत में अपना स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 51,990 रुपए है। कंपनी का यह मॉडल एचटीसी की एज सेंस तकनीक वाला पहला स्मार्टफोन है। एचटीसी एज सेंस उपयोक्ता को विस्तृत कामकाज के लिए एडवांस्ड टच को शुरू करने एक्टिवेट करने और एक शॉर्ट की एवं की होल्ड का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसमें डीएक्सओमार्क-90 स्कोर वाला उच्चतम रेटिंग स्मार्टफोन कैमरा लगा है। भारत में यह जून के आखिरी सप्ताह से अमेजिंग सिल्वर और ब्रिलियंट ब्लैक रंगों में अमेजन पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपलब्ध होगा।
एचटीसी ई-स्टोर पर पहले से ऑर्डर 17 जून से बुक होना शुरू हो जाएंगे पहले बुक करने वाले ग्राहकों को 1,999 रुपए मूल्य का एक फ्लिप कवर मुफ्त में मिलेगा। ग्राहकों के पास स्टैंडर्ड चार्टर्ड डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फोन के एमओपी मूल्य पर 10 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा। यह पेशकश 26 जून, 2017 से सीमित अवधि के लिए वैध है।
यह फोन आपके सुनने की अनूठी क्षमता के मुताबिक आवाज़ को ट्यून करने में समर्थ है और सक्रिय नॉइज कैंसेलेशन की सुविधा से युक्त है। इसे आईपी67 रेटिंग मिली हुई है और यह धूल, छींटा और जल रोधी है ।
इस फोन को भारत में पेश करने के मौके पर कंपनी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैज़ल सिद्दीकी ने कहा कि हमें एचटीसी यू11 पेश करते हुए गर्व है। यह फोन एचटीसी के नवप्रवर्तन की ताकत प्रदर्शित करता है। साथ ही यह आरएंडडी व डिज़ाइन पर हमारे खास ज़ोर को परिलक्षित करता है। एचटीसी यू11 में एज सेंस जैसी अनूठी खूबियां हैं, जो फोन इंटरैक्शन की एक नई दुनिया का द्वार खोलते हैं।