Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धूम मचाने आ रहा है Vivo T1X, 12 हजार से भी कम में पाइए 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी

हमें फॉलो करें धूम मचाने आ रहा है Vivo T1X, 12 हजार से भी कम में पाइए 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
, मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (17:31 IST)
प्रथमेश व्यास
 
Vivo 20 जुलाई को अपना ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन Vivo T1X लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन के फीचर्स इस साल लॉन्च हुए बाकी सभी स्मार्टफोन्स से हटकर होंगे। बढ़ाई जा सकने वाली RAM, तेज प्रोसेसर, आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ इस फोन में और भी कई ऐसे Specifications हैं, जो आपको इसे खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे। इसका प्राइस भी 12,000 से कम होने वाला है। आइए जानते हैं Vivo T1X के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं -
 
Vivo T1X के Features संक्षेप में:
 
डिस्प्ले - 6.58 FHD+, 90hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर - Qualcomm Snapdragon 680 SoC
कैमरा - बैक कैमरा (50MP + 2MP), फ्रंट कैमरा (8MP)
मेमोरी - 4GB, 8GB RAM, 128GB, 256GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी - 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग 
प्राइस - 11, 499 
 
Vivo T1X Full Review और Specifications:
 
Vivo T1X फोन कई मायनों में इस साल लॉन्च हुए Best Low Budget Smartphones में से एक होने वाला है। इसकी वजह है इस फोन के खास फीचर्स। RAM 6 और 8 GB दी गई है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके बारे में पिछले साल लॉन्च हुए गेमिंग स्मार्टफोन्स के साथ भी खूब चर्चाएं की गई थी। इस फोन की बैक साइड प्लास्टिक की है और इसके साइड में फिंगरप्रिंरट सेंसर दिया गया है।  
 
वीवो के स्मार्टफोन लॉन्च होते ही लोग इनके कैमरा सेटअप के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। ये फोन एक शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50 और 2 MP के कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन का फ्रंट कैमरा भले ही 8 MP का हो, लेकिन f/2.0 का अपर्चर की मदद से अच्छी सेल्फी क्लिक कर लेगा।  
 
Vivo T1X की मुख्य हाईलाइट इसके बैक साइड में दिया जा रहा 4 सेगमेंट कूलिंग सिस्टम है, जो गेमिंग और लॉन्ग टाइम कंटेंट वाचिंग के दौरान इसके प्रोसेसर को ठंडा बनाए रखेगा। ये फोन ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में लॉन्च होगा। इसका ब्लू कलर बेहद शानदार 'औरोरा' लुक देगा, जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। 
 
Low Budget Smartphone होने के बाद भी इस फोन के साथ 5000 mAH की बैटरी मिल रही है, जो कि बहुत अच्छी बात है। ये फोन मलेशिया में लॉन्च हो चुका है। वहां  4GB + 64GB वैरिएंट 11,700 और  8GB + 128GB वैरिएंट 14,400 रुपए में लॉन्च हुआ है।  भारत में ये फोन 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये फोन ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में लॉन्च होगा।कंपनी 20 जुलाई को इसका 8 GB वैरिएंट लॉन्च करती है या नहीं, ये कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन, इतना साफ है कि 20 जुलाई को लॉन्च हो रहे फोन की प्राइस 11,499 के आस-पास ही होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिस्र में भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत, 33 घायल