vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X80 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro को लांच किया गया है। वीवो X80 प्रो केवल 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
क्या है कीमत : वीवो X80 प्रो की कीमत 79,999 रुपए है। वीवो X80 को कंपनी ने 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 25 मई से शुरू होगी। यूजर्स इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
मिलेगा यह फायदा : स्मार्टफोन को ऑनलाइन प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा होगा। यह ऑफर HDFC, CITI, ICICI और SBI कार्ड पर मिलेगा। अगर आप इन दोनों डिवाइस को HDFC बैंक के कार्ड के जरिए ऑफलाइन प्री-बुक करते हैं तो आपको 7 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
क्या हैं फीचर्स : वीवो X80 प्रो में कंपनी 1440x3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-टेलिफोटो लेंस दिया गया है।
कैसा है कैमरा : सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फ्लैश चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वीवो का यह प्रीमियम फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है।
क्या हैं वीवो X80 के फीचर्स : स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट लगा है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में रियर में 50 मेगापिक्लल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 80 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।