Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

64MP कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y53s, जानिए क्या है कीमत

हमें फॉलो करें 64MP कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y53s, जानिए क्या है कीमत
, शनिवार, 10 जुलाई 2021 (16:25 IST)
Vivo ने Y53s 5G के 4G वेरिएंट के रूप में विएतनाम में लांच कर दिया। इससे पहले इसे चीन में लांच किया गया थ। लेटेस्ट स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि 5जी वेरिएंट डुअल कैमरा के साथ आया था। इसके अलावा 4जी वेरिएंट में 60 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि 5जी वेरिएंट 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आया था।

वीवो वाई53एस फोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है, जबकि 5जी फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। Vivo Y53s में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि यह भारत में कब लांच किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
 
Vivo Y53s स्मार्टफोन की कीमत VND 6,990,000 (लगभग 22,700 रुपए) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। यह फोन ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर ऑप्शन में आया है।  डुअल-सिम वीवो वाई53एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है।

इस फोन में 6.58 इंच का फुलएचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
 
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई53एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.4  अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 
Vivo Y53s में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किए गए हैं। सेंसर्स में ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप शामिल हैं। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी, छत्तीसगढ़ व नगालैंड में भी पेट्रोल का शतक, 35 पैसे और बढ़े दाम, डीजल भी 26 पैसे महंगा