Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्सएप में आया ये शानदार फीचर, चैट को कर सकेंगे पिन

हमें फॉलो करें व्हाट्सएप में आया ये शानदार फीचर, चैट को कर सकेंगे पिन
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 मई 2017 (07:36 IST)
फेसबुक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। नए फीचर में आप अपने पसंदीदा चैट को अपने व्हाट्सएप में टॉप पर पिन करके रख सकते हैं।
 
फेसबुक के व्हाट्सएप अधिग्रहण के बाद लगातार नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अभी खबर थी कि व्हाट्सऐप नंबर चेंज और लाइव लोकेशन से जुड़े नए फीचर ला रहा है और अब आप पसंदीदा चैट को अपने व्हाट्सऐप में टॉप पर पिन करके रख सकते हैं।
 
इस फीचर को अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर सकती है। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस से मिली। आप इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में आप किसी चैट या ग्रुप चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं।
 
पिन के साथ-साथ आपको डिलीट, म्यूट और आर्काइव का विकल्प भी मिलता है। किसी चैट पर पिन करने के लिए आप उसे देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में नजर आ रहे पिन निशान का चुनाव करें। एक बार आप जिस यूजर को पिन कर देंगे, अन्य सभी चैट या ग्रुप उस पिन चैट के बाद ही नजर आएंगे। बता दें कि आप केवल तीन चैट को ही पिन कर सकते हैं।
 
आपने जिस चैट को पिन किया है उसे अनपिन भी कर सकते हैं। इस फीचर का आनंद उठाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा या फिर आप प्ले स्टोर में जाकर बिटा वर्जन डाउनलोड कर इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुमार विश्वास से नाराज अरविंद केजरीवाल, अमातुल्ला ने दिया इस्तीफा