Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Xiaomi ने लांच किया Mi 9, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें Xiaomi ने लांच किया Mi 9, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्ट फोन
, बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (21:09 IST)
शियोमी ने बीजिंग में Xiaomi Mi 9 को लॉन्च किया। शाओमी का नया स्मार्ट फोन पिछले साल लांच किए गए शाओमी मी 8 का अपग्रेड है। नया मॉडल कर्व्ड डिज़ाइन के साथ होलोग्राफिक इल्यूजन फिनिश, मल्टी फंक्शनल एनएफसी चिप और डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस मॉड्यूल के साथ आता है।

Xiaomi Mi 9 के फीचर : Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन में 6.39 इंच (2340 x 1080 पिक्सल) के ऐमोलेड डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। यह क्वालकॉम के नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन है।
 
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 5G रेडी और 7nm डिजाइन वाला है। इसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। Mi 8 की तुलना में Mi 9 का चिन 40 प्रतिशत पतला है। इसकी थिकनेस 7.6 mm है और वजन iPhone XS Max से भी कम, केवल 173 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी दिया गया है।
 
कैसा है कैमरा : Xiaomi Mi 9 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके कैमरे की खास बात यह है कि ये सफायर ग्लास फिनिश के साथ आते हैं, कैमरे को स्क्रैच से बचाने का काम करता है।
 
स्मार्टफोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। एआई ट्रिपल कैमरा कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस स्मार्ट फोन से कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो लिए जा सकते हैं। यह 960 fps तक स्लो-मोशन विडियोज सपॉर्ट करेगा।  खबरों के अनुसार फोन शुरुआती कीमत 3299 Yuan (लगभग 35,000 रुपए) है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की मांग उठी, दुबई में 27 फरवरी को बैठक