Mother's Day Gift Ideas : हर साल की तरह इस साल भी मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। मदर्स डे आने पर हम अपनी मां से ज़्यादा उत्सुक होते हैं क्योंकि हम इस दिन को अपनी मां के लिए बहुत ख़ास बनाना चाहते हैं। अक्सर हम मदर्स डे पर कंफ्यूज रहते हैं कि मां को क्या गिफ्ट करें। आप कई बार अपनी मां को साड़ी या जेवेलरी गिफ्ट कर चुके होंगे और अब कुछ नया गिफ्ट करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए रोचक आईडिया है। अगर आपकी मां को खाना बनाने का शोक है या आप अपनी मां का किचन में समय बचाना चाहते हैं तो आप अपनी मां को ये 5 किचन आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.......
मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
1. मैन्युअल चॉपर (Manual Chopper)
खाना बनाने से ज़्यादा समय सब्जी काटने में लगता है इसलिए इस समय को बचाने के लिए आप अपनी मां को मैन्युअल चॉपर गिफ्ट कर सकते हैं जिससे आप एक बार में सब्जी आसानी से काट सकते हैं। इससे आपकी मां का समय भी काफी बचेगा।
2. इंडक्शन (Induction)
आप सोच रहे होंगे कि घर में गैस स्टोव होने के बाद भी इंडक्शन की क्या ज़रूरत है। इंडक्शन आपके लिए काफी सहायक है क्योंकि गैस सिलिंडर ख़तम होने पर या ज़्यादा खाना बनाने की स्थिति में आप इंडक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. डिश ड्राईंग डेस्क(Dish Drying Desk)
ये टूल आप अपने सिंक के पास लगा सकते हैं और बर्तन धोते समय आप बर्तन को इस टूल के ऊपर रख सकते हैं। इससे आपकी किचन का प्लेटफार्म और फ्लोर ज़्यादा गीला नहीं होगा और आप सिंक के पास ही अपने बर्तन सूखा सकते हैं।
4. पॉट स्ट्रेनर (Pot Stainer)
अक्सर चबल, छोले या पोहा गलाने के बाद हम इनका पानी निकालते हैं। पानी निकालते समय हमसे कई बार चबल या पोहे के कुछ दाने गिर जाते है या कभी-कभी पूरा ही खाना फेल जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप पॉट स्टीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप अपने बर्तन में इस टूल को लगाकर पानी निचोड़ सकते हैं।
5. ओवन (Oven)
अगर आपकी मां को खाना बनाना बहुत पसंद है और वो आपको आज भी कुकर वाला केक खिलाती है तो आप अपनी मां के लिए एक ओवन खरीद सकते हैं जिससे मां का खाना और भी स्वादिष्ट होगा और उनकी मेहनत भी थोड़ी कम होगी।