Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Motivation Tips : जिंदगी कठिन है, संघर्ष है या उत्सव है, मात्र 3 कार्य करें

हमें फॉलो करें Motivation Tips : जिंदगी कठिन है, संघर्ष है या उत्सव है, मात्र 3 कार्य करें

अनिरुद्ध जोशी

जिंदगी कठिन है। यह कठिन इसलिए है कि हम अपनी क्षमताओं को पहचानते ही नहीं या हम अपनी योग्यता को बढ़ाते नहीं। जिंगगी संघर्षमय हैं क्योंकि हम इसे ऐसा ही समझते हैं तो फिर जिंदगी एक उत्सव कैसे बनेगी? कई लोग कहते हैं कि जीवन एक संघर्ष है। दरअसल जिन्होंने संघर्ष झेला उनके लिए तो जीवन एक संघर्ष ही होगा, जबकि हम जन्में ही है आनंद के प्राप्ति के लिए उत्सव मनाने के लिए। यह जीवन कठिन ना हो और इसमें संघर्ष ना हो तो हमें क्या करना चाहिए?
 
 
1. योग्यता को बढ़ाएं : आप अपनी योग्यता को बढ़ाते जाएं और सीखते जाएं। जितना सीखेंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे और जीवन को सरल बना बाएंगे। योग्य लोगों को ही व्यापार कर पाते हैं और योग्य लोगों को ही नौकरी मिलती है।

 
2. समस्या नहीं समाधान पर सोचे : कई लोगों के समानने समस्या आती है परंतु वे समाधान की बजाए समस्या पर ही सोचते रहते हैं और राईं का पहाड़ बना लेते हैं। जो लोग समाधान के बारे में सोचते हैं वे समाधान खोज भी लेते हैं।
 
 
3. सकारात्मक सोचे : आपके दिमाग में चाहे बुरे विचार आते हों, उसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। आप बस एक काम करें वह यह कि सुबह उठते ही आप एक अच्छा विचार सोचें या एक अच्छा वाक्य खुद से बोलने के लिए तैयार रखें। जैसे कि आज मैं बहुत खुश हूं, आज मेरी मनोकामना पूर्ण होगी या मैं बहुत अच्‍छे विचारों वाला व्यक्ति हूं। आप कोई-सा भी सुविचार सोच सकते हैं।
 
प्रतिदिन यदि आप सुबह उठते ही खुद से कोई अच्‍छा कमिटमेंट करते हैं, तो यह अभ्यास आपके जीवन को बदलने के लिए कुछ दिनों बाद सक्रिय होने लगेगा। आपका मस्तिष्क ही आपका भविष्य निर्माण करता है। खुद को अच्छे वाक्यों से प्रेरित करते रहें। नकारात्मक सोच एवं विचारों से बचने के लिए जरूरी है कि स्वयं को मोटिवेट करते रहें। स्वयं को मोटिवेट करने के लिए महापुरुषों के कथनों को पढ़ें, सक्सेसफुल लोगों की जीवनी, प्रेरणादायक कहानियां, पर्सनल डेवलपमेंट आर्टिकल पढ़ें।
 
यदि आप उपरोक्त बताए गए तीन कार्य करेंगे तो जिंदगी ना तो कठिन लगेगी, ना उसमें संघर्ष होगा और जब यह दोनों ही नहीं होगें तो जिंदगी एक उत्सव बन जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोजन को मजेदार बनाने के 6 जादुई टिप्स, खास आपके लिए