Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिल स्टेशन से आईलैंड तक का मज़ा लेना है तो असम में है हर एक ऑप्शन मौजूद

गर्मी की छुट्टियों के लिए असम है एक आइडिअल डेस्टिनेशन

हमें फॉलो करें Assam Tea Garden

WD Feature Desk

Assam Tea Garden

Offbeat Destination in Assam: भारत में मई-जून का महीना भयंकर गर्मी का होता है। इस दौरान लोग पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के अलावा उत्तर पूर्व के राज्य असम में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप गर्मियों में जाने का प्लान बना सकते हैं।

कुछ लोगों को पहाड़ों पर जाकर सुकून मिलता है, तो कुछ बीच लवर होते हैं, किसी को वाइल्डलाइफ में रूचि होती है, तो कोई बस खूबसूरत नजारे देखने का शौकीन होता है। भारत में हर तरह के घुमक्कड़ों के लिए ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहां ये सारे ऑप्शन्स एक साथ मौजूद हों, तो असम है एकदम बेस्ट। यहां कौन सी जगहें घूमने लायक हैं, आइए जान लेते हैं इस बारे में।


बराक वैली टी स्टेट: अगर आप असम जा रहे हैं तो यहां की चाय पीने का लुत्फ और चाय के बागानों को देखने का मौका बिल्कुल भी ना गवाएँ । यहाँ के चाय के बागान और उनकी खूबसूरती आपको ऐसे घेर लेगी कि इससे निकलने का दिल ही नहीं करेगा।
असम की बराक वैली एक ऐसी ही प्राकृतिक छटा प्रस्तुत करती है। बराक वैली दक्षिणी असम में स्थित है। यहां दोलु लेक नाम से एक झील भी है जहां शांति से बैठकर समय बिताने का भी अपना अलग ही मजा है।

उमानंद आईलैंड: असम का उमानंद आईलैंड दुनिया का सबसे छोटा Inhabited रिवर आईलैंड है। यह आईलैंड 17वीं शताब्दी में बने शिव मंदिर के लिए भी जाना जाता है। असम में ब्रम्हपुत्र नदी पर स्थित है उमानंदा आईलैंड । गुवाहटी से फेरी लेकर आप उमानंद पहुंच सकते हैं।

मानस नेशनल पार्क: मानस नेशनल पार्क को यूनेस्को नेचुरल वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल है। इसे असम का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन कह सकते हैं। हिमालय की तलहटी में स्थित मानस नेशनल पार्क में आप कई सारे जंगली जानवर देख सकते हैं।

हाफलांग: हाफलांग हिल स्टेशन को पूर्व का स्विट्जरलैंड नाम भी दिया गया है। यह असम का एकमात्र हिल स्टेशन है जो बेहद खूबसूरत है। हाफलांग में हरे-भरे पहाड़ और घने जंगल के साथ झरने भी देखने को मिलेंगे। हाफलांग में हाइकिंग का भी मजा लिया जा सकता  है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज का फनी चुटकुला : भीख मांगना, बुरा काम क्यों है ?