नई-नई शादी के बाद पार्टनर के साथ करिए फूलों की घाटी की सैर
रोमांटिक अंदाज में कीजिए साथी के साथ इन वादियों की सैर
Valleys Of Flowers: हर किसी का सपना होता है, एक ऐसी खूबसूरत जगह पर जाना, जहां पर जाते ही वह बाकी सारी चीजों को भूलकर वहां के नजारों में गुम हो जाए। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही किसी जगह पर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसी जगह पर लेकर जाएंगे। जहां जाने के बाद आपको लगेगा मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं।
करें धरती पर स्वर्ग का दीदार
अगर आप स्वर्ग का दीदार करना चाहते हैं, तो भारत की सबसे फेमस फूलों की घाटी उत्तराखंड में मौजूद है। यहां पर आपको 300 से भी ज्यादा प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। यह जगह आपकी ट्रिप में चार-चार लगा देगी। यकीन मानो आपने ऐसा नजारा पूरे भारत में कहीं नहीं देखा होगा। यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट भी करा सकते हैं।
फूलों की घाटी उत्तराखंड
यहां आने का सबसे अच्छा समय सर्दी और मानसून का होता है। इस बीच अगर आप यहां आते हैं, तो आपको ऐसा लगेगा कि अब इस जगह पर ही घर बसा लें। इस साल फूलों की घाटी देखने के लिए टूरिस्ट्स 1 जून से 31 अक्टूबर बीच जा सकते हैं।
पार्टनर के साथ ट्रैकिंग
यहां पर कई सारे फूलों के बगीचे आपको देखने को मिलेंगे। यहां आर्किड, रोडोडेंड्रोन और कई प्रकार के फूल दिखाई देंगे। ऐसे फूलों का खूबसूरत नजारा आपने और कहीं नहीं देखा होगा। इन फूलों की घाटियों में आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान बिताए हर पल आप दोनों को हमेशा याद रहेंगे।
कैंपिंग का उठाएं लुत्फ
यही नहीं अगर आप प्रकृति के बीच रात भर गुजारना चाहते हैं, तो यहां पर कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। तारों सितारों से भरे आसमान के नीचे फूलों की चादर में बिताई गई रात किसी जन्नत से कम नहीं हैं। नई-नई शादी के बाद आप दोनों पति-पत्नी धरती पर स्वर्ग का आनंद लेने यहां पहुंच सकते हैं।