Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भीड़ से दूर बर्फबारी का आनंद लेने की जगह है चकराता

हमें फॉलो करें भीड़ से दूर बर्फबारी का आनंद लेने की जगह है चकराता

WD Feature Desk

, गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (16:53 IST)
Snowfall destinations: अगर आप बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं लेकिन शिमला-मनाली जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहते तो उत्तराखंड का चकराता आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। चकराता, देहरादून से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है और यह एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं और साथ ही प्रकृति के करीब भी आ सकते हैं।

चकराता में बर्फबारी का आनंद
चकराता में सर्दियों के मौसम में खूबसूरत बर्फबारी होती है। यहां के घर और पेड़ बर्फ से ढक जाते हैं, जिससे यह जगह एकदम स्वर्ग जैसी लगती है। आप यहां बर्फ में खेल सकते हैं, स्नोमैन बना सकते हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

चकराता में करने के लिए चीजें
•           ट्रेकिंग: चकराता में कई ट्रेकिंग रूट्स हैं, जहां आप खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
•           वॉटरफॉल: चकराता में कई खूबसूरत झरने हैं, जैसे कि कोटा वॉटरफॉल और टिहरी बांध।
•           मंदिर: चकराता में कई प्राचीन मंदिर हैं, जैसे कि महादेव मंदिर और चंडी देवी मंदिर।
•           बाजार: चकराता बाजार में आपको स्थानीय हस्तशिल्प और खाद्य पदार्थ मिलेंगे।

चकराता क्यों है खास?
•           शांत वातावरण: चकराता एक शांत और शांत जगह है, जहां आप शोर-शराबे से दूर होकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
•           खूबसूरत दृश्य: चकराता से आप हिमालय की खूबसूरत चोटियों के नज़ारे देख सकते हैं।
•           सस्ती यात्रा: चकराता शिमला-मनाली की तुलना में एक सस्ता विकल्प है।
•           अच्छी कनेक्टिविटी: चकराता देहरादून से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां पहुंचना आसान है।

 
कब जाएँ चकराता?
सर्दियों के मौसम में चकराता में बर्फबारी होती है, इसलिए अगर आप बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं तो नवंबर से मार्च के बीच यहां आ सकते हैं।
अगर आप शिमला-मनाली जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर, बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं तो चकराता आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आप शांत वातावरण में प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और बर्फबारी का मज़ा भी ले सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नववर्ष आगमन पर जोक : कोई बेवकूफ कहे तो...