भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामकाज पर लोगों से वोट मांगेगी। पार्टी ने अपना इलेक्शन वीडियो कैंपेन जारी कर दिया है। पार्टी ने चुनाव के लिए 'सरकार सरकार में होता है फर्क अब बस' अभियान लांच किया है।
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार के 15 सालों के कामकाज और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 4 साल के कामकाज की तुलना कर लोगों को बताएगी कि कैसे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों की जिंदगी बदल दी।
सोशल मीडिया पर केंद्रित होगा कैंपेन : दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश में भी आप का इलेक्शन कैंपेन सोशल मीडिया पर केंद्रित होगा। पार्टी ने इसके लिए विशेष प्रकार के तीन ऐप लांच किए हैं, जिससे वो अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ सके। इसके साथ ही पार्टी ने 6 वीडियो और 3 ऑडियो कैंपेन लांच किए हैं।
इन सभी कैंपेन में आप ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं पार्टी इस बार चुनाव में नए युवा वोटर्स को अपने से जोड़ना चाह रही है। पार्टी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव प्रचार में जुट गई है।