Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैलाश विजयवर्गीय और बाबूलाल गौर के सामने बीजेपी का सरेंडर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैलाश विजयवर्गीय और बाबूलाल गौर के सामने बीजेपी का सरेंडर

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल , गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (18:11 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की तीसरी लिस्ट आने से पहले भाजपा में जिस तरह उठापटक मची थी। उसके बाद पार्टी ने एक तरह से दिग्गज नेताओं के सामने सरेंडर कर दिया है। भाजपा ने उम्मीदवारों की जो तीसरी लिस्ट जारी की है। उसमें भोपाल की गोविन्दपुरा सीट से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया गया। गोविंदपुरा सीट को लेकर भाजपा में पिछले काफी समय से घमासान चल रहा था।
webdunia

इस सीट से मौजूदा विधायक बाबूलाल गौर ने एक तरह से पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनको या बहू कृष्णा गौर में से किसी एक को टिकट नहीं दिया गया तो वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके लिए पार्टी पर दबाव बनाते हुए नामांकन फॉर्म भी खरीद लिया था, वहीं दूसरी ओर इंदौर में भी विधानसभा सीटों को लेकर पार्टी ने दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के सामने सरेंडर कर दिया है।

भाजपा की तीसरी लिस्ट में इंदौर से पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए महू विधानसभा सीट से उषा ठाकुर को टिकट दिया है, वहीं उषा ठाकुर इंदौर तीन से वर्तमान में विधायक हैं, वहीं इंदौर तीन से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इंदौर 2 से एक बार फिर रमेश मेंदोला को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले के बाद सवाल उठने लगे हैं। खुद पार्टी उम्मीदवार उषा ठाकुर ने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में टिकट की सियासी जंग, सुमित्रा महाजन पर भारी पड़े कैलाश विजयवर्गीय