Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

11 दिसंबर को मध्यप्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, कमलनाथ का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Assembly Elections 2018

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (14:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मतगणना से पहले कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को मतगणना के दौरान सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने दावा किया कि 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
 
राजधानी के मानस भवन में प्रदेश के सभी 229 उम्मीदवारों को पार्टी के दिग्गज नेताओं ने काउंटिंग के दौरान अपनाने जाने वाली सावधानी के टिप्स दिए। 
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उम्मीदवारों को निर्देश देते हुए कहा कि हर प्रत्याशी को मतगणना के नियमों की पूरी जानकारी होना चाहिए, जिससे मतगणना के दौरान कोई गफलत न हो। 
 
कमलनाथ ने कहा कि मतगणना के दौरान नियमों की जानकारी न होने से कांग्रेस को खासा नकुसान उठाना पड़ सकता है और कई सीटें जो पार्टी को जीतना चाहिए उसको हार सकते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार मतगणना के दौरान खासी सतर्कता बरतें।
 
कमलनाथ ने कहा कि इस बार चुनाव में पार्टी ने जिस सामूहिक एकजुटता का परिचय दिया है, उसी तरह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के लिए जरूरी है कि सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट रहें। 
 
उम्मीदवारों की बैठक में पार्टी के पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, अजयसिंह, विवेक तन्खा ने पार्टी के उम्मीदवारों को काउंटिग के टिप्स दिए।
 
पार्टी के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने उम्मीदवारों को हर राउंड की मतगणना पर खासी नजर रखने के विशेष निर्देश दिए, वहीं बैठक के दौरान कमलनाथ ने उम्मीदवारों से फीडबैक लेने के साथ ही प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आए। कमलनाथ ने कहा कि 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी....

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस खास फीचर्स के साथ लांच होगा वन प्लस का धमाकेदार 5जी स्मार्ट फोन