Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को पहना दिया जूतों का हार, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh assembly elections
, मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (10:51 IST)
उज्जैन की विधानसभा के अंतर्गत नागदा खाचरौद सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने बीजेपी नेता को जूतों का हार पहना दिया।


ये सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले युवक उन्हें जूतों का हार पहना चुका था। शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। नागदा खाचरौद की सीट पर दोबारा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे विधायक दिलीप सिंह शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे।
जब वे शाम होते-होते एक गांव की ओर बढ़े थे उसी दौरान उन्‍होंने सोचा भी नहीं था और एक ऐसी घटना उनके साथ हो गई जब वे लोगों का आशीर्वाद लेने और उनका समर्थन जुटाने के लिए आम लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान एक युवक जब उनसे मिलने आया तो उसने दिलीप शेखावत के गले में जूतों की माला ही डाल दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TRAI का नया फरमान, मनमानी नहीं कर सकेंगे केबल ऑपरेटर, सिर्फ पसंदीदा चैनलों के चुकाना होंगे पैसे