Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश : खंडवा में पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं बागी

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश : खंडवा में पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं बागी
, सोमवार, 26 नवंबर 2018 (16:50 IST)
खंडवा। मध्यप्रदेश की खंडवा विधानसभा में निर्दलीयों का कई बार मुख्य दलों के प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ने के इतिहास के साथ इस बार भी निर्दलीय मुसीबत बन सकते हैं।


सन् 1952 से 2013 तक खंडवा विधानसभा क्षेत्र में एक उपचुनाव सहित कुल 15 चुनावों में अब तक कुल 36 निर्दलीय प्रत्यशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि कोई अपनी जमानत नहीं बचा पाया। सन् 1952 के विधानसभा चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी थे, जिसमें दो निर्दलीय राज सिंह शिवनाथ सिंह ने 14 हजार 601 और पावजी रामचंद्र ने चार हजार 807 मत प्राप्त किए।

वर्ष 1957 में 1 निर्दलीय, इसके बाद 1962, 1967 और 1972 के तीनों आम चुनाव में एक भी निर्दलीय चुनाव मैदान में नहीं था। वर्ष 1977 में फिर 3 ने बिना किसी दल के अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वे महज़ 200-300 वोटों में ही सिमटकर रह गए। वर्ष 1980 में इनकी संख्या बढ़कर चार हुई जिसमें शम्सुद्दीन ने एक हजार का आंकड़ा पार किया।

साल 1985 में निर्दलीयों की संख्या बढ़कर छह हो गई, लेकिन कोई भी पांच सौ वोट भी हासिल नहीं कर सका। वर्ष 1990 में पांच निर्दलय रहे। निर्दलीयों का उत्साह 1993 में चरम पर पहुंचा, जब सर्वाधिक 10 निर्दलीय चुनाव मैदान में थे। इसमें सबसे ज्यादा प्रचार करने वाले फारुख को अधिकतम 829 वोट मिले।

वर्ष 1998 के आम चुनाव में सिर्फ 2 निर्दलीय थे लेकिन वे बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए। एक तो कांग्रेस के ही बागी वीरेंद्र मिश्र मैदान में डट गए। उन्होंने सात हजार 879 मत हासिल किए। वे खुद की जमानत नहीं बचा सके, लेकिन कांग्रेस के जीत के बहुत करीब पहुंच चुके अवधेश सिसौदिया के समीकरण उन्होंने बिगाड़ दिए।

इस चुनाव ने निर्दलीयों की भूमिका को पहली बार रेखांकित कर दिया। सिसोदिया भाजपा के हुकुमचंद यादव से सिर्फ 71 मतों से पराजित हो गए। इसके बाद वर्ष 2003 में सिर्फ एक निर्दलीय मैदान में उतरा। मांगीलाल कानूनगो नाम के ये निर्दलीय शिवसेना और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से भारी रहे। उन्हें एक हजार 988 मत मिले, जो इन दोनों दलों को प्राप्त मतों से दुगुने से ज्यादा थे।

वर्ष 2013 के चुनाव में फिर किसी निर्दलीय ने हिम्मत नहीं जुटाई, जिससे मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में सीधा हुआ। इस बार खंडवा विधानसभा से तीन निर्दलीय समेत कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस और भाजपा के एक-एक बागी भी शामिल हैं। कांग्रेस के बागी राजकुमार कैथवास कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं तो भाजपा के बागी कौशल मेहरा ने भी खौफ पैदा कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 5 फीसदी बढ़े करोड़पति