Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सागर में देर से EVM पहुंचने के मामले में SDM का तबादला

हमें फॉलो करें सागर में देर से EVM पहुंचने के मामले में SDM का तबादला
, गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (13:42 IST)
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में मतदान के 48 घंटे बाद खुरई विधानसभा से रिजर्व ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के मामले में नायब तहसीलदार के निलंबन के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विकास सिंह का तबादला कर दिया गया है।


सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान के बाद खुरई विधानसभा मे रिजर्व मशीनों को बांदरी थाने में रखवा दिया गया था। ये ईवीएम 48 घंटे बाद 30 नवंबर को दोपहर बाद चार वाहनों से सागर स्थित इंजीनियरिंग कालेज पहुंची तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इसके बाद कलेक्टर आलोकसिंह ने मशीनों को कोषालय में जमा कराया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने कुछ मशीनों की जांच की। इनमें कोई डाटा नहीं पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल को प्रतिवेदन भी भेजा गया, जिसके आधार पर नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को संभागायुकत सागर मनोहर दुबे ने निलंबित कर दिया था।

इसी मामले में बुधवार को खुरई अनुविभागीय अधिकारी विकाससिंह का तबादला कर दिया गया है। अपर कलेक्टर तन्वी हुड्‍डा को खुरई एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मामले में खुरई के कांग्रेस उम्मीदवार अरुणोदय चौबे ने मशीनों की विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 4 सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर