Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 5 विधायकों के टिकट काटे

हमें फॉलो करें मप्र विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 5 विधायकों के टिकट काटे
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (23:37 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 2 महिलाओं सहित अपने 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 1 सांसद एवं 1 मंत्री सहित 8 विधायकों के नाम शामिल हैं जबकि 5 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
 
 
इसी के साथ भाजपा ने अब तक प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 194 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 2 अप्रैल को अपने 177 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। सोमवार को जारी दूसरी सूची में भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को ग्वालियर जिले की भितरवार सीट से टिकट दिया है। वे वर्ष 2013 के चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी थे, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार से हार गए थे।
 
इसके अलावा इस सूची में 1 मंत्री सहित 8 वर्तमान विधायकों पर भी पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है जिनमें मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री शरद जैन (जबलपुर उत्तर सीट), पुष्पेन्द्र पाठक (बिजावर), रामलाल रौतेल (अनूपपुर), रामप्यारे कुलस्ते (निवास सीट), नारायण पवार (ब्यावरा), निर्मला भूरिया (पेटलावद), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण) एवं इन्द्रसिंह परमार (शुजालपुर) के नाम शामिल हैं। हालांकि इन्द्रसिंह परमार का विधानसभा क्षेत्र बदला गया है। वे कालापीपल से वर्तमान में विधायक हैं जबकि शुजालपुर से उन्हें टिकट दिया गया है।
 
पार्टी ने इस सूची में वर्तमान 5 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जिन 5 वर्तमान विधायकों के नाम काटे गए हैं, उनमें पंडित सिंह धुर्वे (बिछिया), चन्द्रशेखर देशमुख (मुलताई), वीरसिंह पंवार (कुरवाई), जसवंत सिंह हाड़ा (शुजालपुर) एवं मुकेश पाण्ड्या (बड़नगर) शामिल हैं, वहीं पार्टी ने कोलारस सीट से वीरेन्द्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है जबकि धर्मेन्द्र लोधी को जबेरा सीट, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू (जबलपुर पश्चिम), शिवराज शाह (बिछिया), राजा पंवार (मुलताई), लीना संजय जैन (बासौदा), हरि साप्रे (कुरवाई) एवं जीतेन्द्र पण्ड्या (बड़नगर) को टिकट दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अधिक कीमत होने के बावजूद धनतेरस पर सोने की चमक बढ़ी