Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी की राह पर चला भाजपा उम्मीदवार, नामांकन के बाद बनाई चाय

हमें फॉलो करें मोदी की राह पर चला भाजपा उम्मीदवार, नामांकन के बाद बनाई चाय

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल , गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (20:16 IST)
भोपाल। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद हर चुनाव के समय भाजपा के उम्मीदवारों का चाय प्रेम अचानक से जाग जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा भोपाल में दिखाई दिया।
 
भोपाल के मध्य से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्रनाथ सिंह नामांकन भरने के बाद चाय बनाकर लोगों को पिलाई।  एसडीएम कार्यालय से बाहर निकलने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रनाथ सिंह ने चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को पिलाई।
 
सुरेन्द्र नाथ सिंह ने चाय मे बकायदा अदरक पीसकर के डाला और चाय को घोटा भी इसके बाद सबको चाय पिलाई और खुद ने दुकान पर ही कुर्सी पर बैठकर चाय की चुस्की ली। इससे पहले राहुल गांधी भी भोपाल दौरे के दौरान चाय पीते नजर आ चुके हैं।
 
बता दें कि सुरेन्द्रनाथ सिंह दूसरी बार मध्य सीट से किस्मत अजमा रहे उनके सामने पिछली बार हार का मुंह देख चुके कांग्रेस के आरिफ मसूद उम्मीदवार हैं। पिछली बार सुरेंद्रनाथ सिंह ने आरिफ मसूद को करीब 7 हजार वोटों से शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार सुरेंद्रनाथ सिंह का घर मे ही विरोध हो रहा है। मध्य से बीजेपी के विधायक रहे ध्रुवनारायण सिंह उनका खुलकर विरोध कर रहे हैं, जिससे सुरेन्द्रनाथ सिंह की मुश्किल का सामना करना पड़ा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका : कैलिफोर्निया के बार में गोलीबारी में 12 की मौत