छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे जो भी घोषणाएं करते हैं, उन्हें पूरा किया जाता है। चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा तहसील से लेकर बिछुआ तक जन आशीर्वाद यात्रा के तहत कई जगह लोगों को संबोधित किया।
चौहान ने उनकी घोषणाओं के कुछ उदाहरण दिए और कहा कि इन्हें पूरा भी किया गया है। चौहान ने छिंदवाड़ा के सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार का पैसा लगा हुआ है। इसलिए इस अंचल के विकास में राज्य सरकार का योगदान अहम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस वर्ष के दिग्विजय सिंह के शासन में राज्य बहुत पीछे पहुंच गया था। भाजपा सरकार ने पिछले चौदह सालों में धीरे-धीरे विकास कार्य शुरू किए और फिर इस राज्य को पटरी पर लाए। चौहान आज रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगे। (वार्ता)