Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले सोशल मीडिया वार, एक और वीडियो वायरल हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश चुनाव से पहले सोशल मीडिया वार, एक और वीडियो वायरल हुआ

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (12:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वार चल रहा है। राज्य की सियासत में वो सब देखने को मिल रहा है, जो आमतौर पर साउथ के राज्यों में चुनाव के दौरान देखने को मिलता रहा है।


चुनाव से पहले पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे बाहुबली के अंदाज में कांग्रेस को पटखनी देते नजर आ रहे हैं, वहीं अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सपना देख रहे हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा का कहना है कि चुनावी साल में इस तरह के वीडियो आते रहेंगे। भाजपा का कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता की नजरों में मुख्‍यमंत्री शिवराज ही बाहुबली हैं और चुनाव के नतीजे इसको सही साबित करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौतेली मां ने करवाया गैंगरेप, भाई भी शामिल, एसिड डालकर प्राइवेट पार्ट जलाया और आंखें निकाली...