Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नया साल मुबारक! सब कुछ ठीक तो है न?

हमें फॉलो करें नया साल मुबारक! सब कुछ ठीक तो है न?
webdunia

श्रवण गर्ग

, सोमवार, 2 जनवरी 2023 (19:31 IST)
नए साल का स्वागत हमें ख़ुशियां मनाते हुए करना चाहिए या कि पीड़ा भरे अश्रुओं के साथ? लोगों की याददाश्त में कोई भी साल इतना लंबा नहीं बीतता है कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले! इतना लंबा कि उसके काले और घने साए आने वाली कई सुबहों तक पीछा नहीं छोड़ने वाले हों। याद कर-करके रोना आ सकता है कि एक अरसा हुआ जब ईमानदारी के साथ हंसने या ख़ुश होकर तालियां बजाने का दिल हुआ होगा।

यह जो उदासी छाई हुई है इस समय, हरेक जगह मौजूद है- दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों, कोनों और दिलों में। काफ़ी कुछ टूट या दरक चुका है। जिन जगहों पर बहुत ज़्यादा रोशनी होने का भ्रम हो रहा है, हो सकता है, वहां भी अंदर ही अंदर घुटता हुआ कोई अंधेरा मौजूद हो।कई बार ऐसा होता है कि अंधेरों में जिंदगियां हासिल हो जाती हैं और उजाले सन्नाटे भरे मिलते हैं। चेहरों के ज़रिए प्रसन्नता की खोज के सारे अवसर वर्तमान की पीड़ाओं ने ज़बरदस्ती करके हमसे हड़प लिए हैं।

मुमकिन है इस बार के नए साल की सुबह भी पिछली बार की तरह ही बहुत सारे लोगों से मिल या बातें नहीं कर पाएं। हम जानते हैं कि खिलखिलाकर ख़ुशियां बिखेरने वाली कुछ आत्मीय आवाज़ें अपने बीच लगातार अनुपस्थित महसूस करने वाले हैं। उपस्थित प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं देते समय भी हमारे गले उस अव्यक्त संताप से भरे हो सकते हैं जो पीछे तो गुज़र चुका है, पर आगे का डर अभी ख़त्म नहीं हुआ है। चमकीली उम्मीदें ज़रूर आसमान में क़ायम हैं।

‘गणतंत्र दिवस’ पर हमेशा की तरह ही दिल्ली के भव्य ‘राजपथ’ पर चांदनी चौक और उससे सटे ग़ालिब के ‘बल्ली मारान’ की गलियों की उदासियों के बीच हम राष्ट्र के वैभव का भव्य प्रदर्शन देखने वाले हैं। दुनिया को बताने वाले हैं कि हम अपनी व्यक्तिगत उदासियों को राष्ट्र की सार्वजनिक मुस्कान पर हावी नहीं होने देते हैं। किसी नए विदेशी मेहमान की मौजूदगी में हम अपनी सामरिक क्षमता और सांस्कृतिक विरासत का दुनियाभर की आंखों के सामने प्रदर्शन करेंगे। हम मृत्यु के प्रति भय पर भी क़ाबू पाते जा रहे हैं। इन उम्मीदों से भरे हुए जीना चाहते हैं कि बीते साल के साथ ही वह सबकुछ भी जिसे हम व्यक्त नहीं करना चाह रहे हैं, अब अंतिम रूप से गुज़र चुका है।

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्केल ने अमेरिकी अख़बार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लिए एक भावपूर्ण घटना का चित्रण करते हुए एक संस्मरण लिखा था। संस्मरण यह था कि अपनी किशोरावस्था के दौरान मेगन एक टैक्सी की पिछली सीट पर बैठी हुईं न्यूयॉर्क के व्यस्ततम इलाक़े मैन्हैटन से गुजर रहीं थीं। टैक्सी से बाहर की दुनिया का नजारा देखते हुए उन्होंने एक अनजान महिला को फ़ोन पर किसी से बात करते हुए आंसुओं में डूबे देखा।महिला पैदल चलने के मार्ग पर खड़ी थी और अपने निजी दुःख को सार्वजनिक रूप से व्यक्त कर रही थी।

मेगन ने टैक्सी ड्राइवर से पूछा कि अगर वह गाड़ी रोक दे तो वे उतरकर पता करना चाहेंगीं कि क्या महिला को किसी मदद की ज़रूरत है! ड्राइवर ने किशोरी मेगन को भावुक होते देख विनम्रतापूर्वक जवाब दिया कि न्यूयॉर्क के लोग अपनी निजी ज़िंदगी शहर की सार्वजनिक जगहों पर ही जीते हैं।हम शहर की सड़कों ही पर प्रेम का इज़हार कर लेते हैं, सड़कों पर ही आंसू बहा लेते हैं, अपनी व्यथाएं व्यक्त कर लेते हैं, और हमारी कहानियां सभी के देखने के लिए खुली होती हैं। चिंता मत करो! सड़क के किसी कोने में खड़ा कोई न कोई शख़्स उस आंसू बहाती महिला के पास जाकर पूछ ही लेगा- ‘सब कुछ ठीक तो है न, टैक्सी ड्राइवर ने मेगन को जवाब दिया था।

पिछले सालों के दौरान कुछ ऐसा अद्भुत घटा है कि दुनिया के साथ-साथ हमने भी बिना कहीं रुके और किसी अन्य से उसके सुख-दुःख के बारे पूछताछ किए जीना सीख लिया है।हम याद नहीं करना चाहेंगे कि आख़िरी बार शहर के किस अस्पताल या नर्सिंग होम में अपने किस निकट के व्यक्ति की तबीयत का हालचाल पूछने पहुंचे थे!

कोरोना काल के दौरान शहरों के कई मुक्तिधामों में अस्थि कलशों के ढेर लगे रहे और पवित्र नदियों के घाट उनके प्रवाहित किए जाने की प्रतीक्षा में सूने पड़े रहे। मानकर चला जाना चाहिए कि संबंधित परिजनों द्वारा सभी अस्थि कलशों का बाद में श्रद्धा और विधिपूर्वक विसर्जन कर दिया गया था।

ख़ुशख़बरी यह है कि इतनी उदासी के माहौल के बीच भी लोगों ने मुसीबतों के साथ लड़ने के अपने जज़्बे में कमी नहीं होने दी है। लोग संकटों से लड़ भी रहे हैं और और न्यूयॉर्क के उस टैक्सी ड्राइवर के कहे मुताबिक़ कोई न कोई उनसे पूछ भी रहा है- ‘सब कुछ ठीक तो है न?’ अगर लड़ने का जज़्बा नहीं होता तो कोरोना महामारी के समय लाखों की संख्या में भूखे-प्यासे प्रवासी मज़दूर पैदल चलते हुए अपने घरों तक कैसे वापस पहुंच पाते?

वे हज़ारों लोग जो महामारी से संघर्ष में अस्पतालों के निर्मम और मशीनी एकांतवास को लंबे अरसे तक भोगते रहे, अपनी देहरियों पर वापस कैसे लौट पाते? नए साल में ख़ुश रहने के लिए अब हमें किसी का हमसे इतना भर पूछ लेना भी काफ़ी मान लेना होगा कि नया साल मुबारक, सब कुछ ठीक तो है न? (दो साल पहले इसी दिन लिखा गया आलेख कुछ संशोधनों के साथ।)
(इस लेख में व्यक्त विचार/ विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/ विश्लेषण 'वेबदुनिया' के नहीं हैं और 'वेबदुनिया' इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है।)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहें फैलाकर कीजिए साल 2023 का शानदार स्‍वागत, यकीन कीजिए आप सबसे ‘सकारात्‍मक’ इंसान हैं