Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरा ब्लॉग : लोग क्या कहेंगे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरा ब्लॉग : लोग क्या कहेंगे?
webdunia

देवेन्द्र सोनी

परिदृश्य चाहे वैश्विक हो, राष्ट्रीय हो, सामाजिक हो या पारिवारिक हो- कुछ भी करने से पहले यह प्रश्न हमेशा सालता है कि लोग क्या कहेंगे? उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? और इसका हमारे मूल्यों, सिद्धांतों और जीवन पर क्या असर पड़ेगा?
 
चिंतन का पहलू यह होना चाहिए- हमको लोगों के कहने की कितनी परवाह करना चाहिए, क्योंकि आप यदि अपने नजरिए से अच्छा भी करते हैं तो जरूरी नहीं कि वह अन्य व्यक्तियों की नजर में भी अच्छा ही हो। सबका नजरिया अलग-अलग होता है और फिर लोगों का तो काम ही है कहना। 
 
यहां मुझे एक बोधकथा याद आ रही है। एक पिता-पुत्र ने मेले से खच्चर खरीदा और उसे लेकर घर की ओर निकले।
 
रास्ते में किसी ने कहा- कैसा पिता है? खच्चर होते हुए भी बेटे को पैदल ले जा रहा है। पिता को भी लगा तो उसने अपने बेटे को खच्चर पर बैठा दिया और खुद पैदल चलने लगा।
 
आगे चलने पर किसी ने कहा- कैसा बेटा है? बूढ़ा बाप पैदल चल रहा और जवान बेटा शान से सवारी कर रहा है।
 
अब दोनों ही खच्चर पर बैठ गए तो फिर किसी ने कहा- क्या लोग हैं? मरियल से खच्चर पर बैठकर जा रहे हैं। खच्चर का जरा ध्यान नहीं।
 
इस संदर्भ का तात्पर्य सिर्फ इतना ही बताना है कि आप कुछ भी करें, लोग तो कहेंगे ही। निर्णय आपको करना है कि आप उसे कितनी तवज्जो देते हैं?
 
अनेक बार, बार-बार हमारे जीवन में ऐसे प्रसंग आते हैं जिनसे घबराकर हम चाहकर भी समयानुकूल उचित निर्णय नहीं ले पाते हैं और बाद में पछताते हैं। जरूरी है यहां अपने विवेक का इस्तेमाल करना। उदाहरण के तौर पर देखें तो शादियों में फिजूलखर्ची हम केवल दिखावे के लिए और 'लोग क्या कहेंगे?' के डर से ही करते हैं। अनेक अप्रासंगिक हो चुकी रूढ़ियों का निर्वहन भी इसी डर से करते हैं।
 
परिवार में कोई यदि विजातीय विवाह करे तो 'लोग क्या कहेंगे?' के डर से उसमें शामिल होने से या सहमति देने से कतराते हैं। मृत्युभोज, दहेज, बेटियों को ज्यादा शिक्षा न देना, महिला-पुरुष की मित्रता आदि अनेक ऐसे ही उदाहरण हैं, जिसे 'लोग क्या कहेंगे?' के डर से हम मजबूरन करते हैं। मुझे यह स्वीकारने में कतई संकोच नहीं कि इस भयावह स्थिति का मैं भी हिस्सा बना हूं। आज जरूरत है इस भय से मुक्त होने व विवेकसम्मत निर्णय लेने की। 
 
अंत में एक बात और कहना चाहूंगा कि 'लोग क्या कहेंगे?' का भय हमको कई बार या अक्सर अच्छे रास्ते पर चलने को भी प्रेरित करता है, विषम स्थितियों से बचाता है लेकिन यह हमारे विवेक पर ही निर्भर करता है। इसलिए लोगों के कहने की उतनी ही परवाह करें जितना कि हमारा विवेक अनुमति दे, भयरहित होकर।
 
यहां मैं इसी विषय पर अपनी एक कविता भी प्रस्तुत कर रहा हूं। देखिए।
 
कोई क्या कहेगा? 
 
पूरी जिंदगी 
परवाह करते हैं हम 
इस बात की 
कि कोई क्या कहेगा?
 
खो देते हैं इससे
वे कई पल और खुशियां
जिनसे संवर सकता था
और अधिक 
घर-संसार, व्यवहार हमारा।
 
इस एक दंश से 
मुरझा जाते हैं कभी-कभी
बेटे और बेटियों के भविष्य
या कई दफा सपने भी हमारे।
 
देखते और सोचते हैं
अक्सर ही हम इसी रूप में
इस प्रश्न को।
 
पर मेरी नजर में होता है 
एक पहलू और भी इसका
बचाता है यही डर बार-बार
अनेक अप्रिय स्थितियों से भी हमको।
 
सोचें तो मिलेगा उत्तर यही
सिक्के के दो पहलू की तरह ही हैं
परिणाम भी इसके।
 
कभी बचाता है तो कभी
डुबाता भी है प्रश्न यह
कि कोई क्या कहेगा? 
 
समझकर इसे
लें अपने विवेक का सहारा 
और करें वही
जिसके सुखद हों परिणाम 
घर-संसार और व्यवहार में हमारे।
 
अंत में फिर इतना ही कहूंगा कि यदि जरूरी है लोगों के कहने की परवाह करना तो उतनी ही करें जितनी कि अनुमति आपका विवेक दे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसा होगा नया साल, जानिए आगामी संवत्सर के अनुसार