Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम ने PM मोदी से कहा, ट्रंप से पूछिए कि असम से 19 लाख लोगों का प्रत्यर्पण संभव है

हमें फॉलो करें चिदंबरम ने PM मोदी से कहा, ट्रंप से पूछिए कि असम से 19 लाख लोगों का प्रत्यर्पण संभव है
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (09:50 IST)
चेन्नई। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं, वहीं कांग्रेस ने ट्रंप के दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे देश की यात्रा पर आने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछें कि क्या असम से 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित करना संभव है।
 
चिंदबरम ने यहां सीएए विरोधी एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यहां आने से भी पहले कहा है कि वह सीएए पर सवाल पूछेंगे। यदि 6 से 10 लाख लोग प्रभावित होने वाले हैं, तो क्या यात्रा पर आने वाले नेता प्रश्न किए बिना जा पाएंगे? उन्होंने कहा कि अधिकतर देशों ने इस पर सवाल उठाने आरंभ कर दिए हैं।
 
चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सीएए असम में 7 लाख मुसलमानों को बाहर भेजने और 12 लाख हिंदुओं को रखने का ‘एक उपकरण’ है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने अवैध प्रवासियों को रोका है लेकिन किसी ने भी 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित नहीं किया।
webdunia
उन्होंने कहा कि किस देश ने 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित किया है? यदि नरेंद्र मोदी को कोई शक है तो वे ट्रंप से सवाल पूछ सकते हैं और वे जवाब देंगे।
 
इस कार्यक्रम में जब चिंदबरम सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक बड़ा फ्लैक्स बोर्ड मंच पर गिर गया। बोर्ड मंच पर बैठे लोगों के ठीक पीछे लटका हुआ था। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की भारत यात्रा : भारत-अमेरिका में होंगे 5 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर