Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

आगरा में ट्रंप के परिवार को बंदरों से बचाएंगे यह 5 लंगूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी राष्‍ट्रपति
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (14:19 IST)
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं। इस दौरान वह ताजमहल देखने आगरा भी जाएंगे। ताज नगरी में सुरक्षा और साफ सफाई चाक-चौबंद कर दी गई है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। 
 
लेकिन आप को जान कर हैरानी होगी कि सुरक्षा के इस काफिले में 5 लंगूर भी मौजूद होंगे। दरअसल सुरक्षा
एजेंसियों को चिंता है कि इतनी चौकसी के बाद भी ड्रंप और उनके परिवार पर लाल मुंह के बंदर का हमला हो सकता है। इस कारण ट्रंप का काफिला जिस 13 किलोमीटर के रास्ते पर चलेगा उस रास्ते पर 5 लंगूरों भी तैनात रहेंगे ताकि बंदर उस रास्ते से दूर रहें।
 
डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरीकी आंतरिक सेवा को दी गई है । इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस की 10 कंपनियां,  पीएसी की 10 कंपनियां और एनएसजी कमांडो को भी बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TrumpinIndia live updates : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा