Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज , गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (16:20 IST)
Uttar Pradesh Public Service Commission changed decision: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) अंतत: छात्रों के लगातार चल रहे आंदोलन आगे गुरुवार को झुक गया। आयोग ने अपना फैसला बदलते हुए अब एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की बात कही है। इस बीच, आरओ और एआरओ 2023 की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। 
 
इससे पहले आयोग ने 2 दिन और 2 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के खिलाफ 3 दिन से छात्र आयोग के प्रयागराज दफ्तर के सामने तीन दिन से अड़े हुए थे। चौथे दिन आयोग ने उनकी मांग के आगे झुकते हुए अपना फैसला बदल लिया। आयोग ने पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा 2 दिन और 2 शिफ्ट में कराने की बात कही थी। इससे छात्र नाराज हो गए थे। 
 
आयोग अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी : इससे पहले प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी गुरुवार सुबह फिर धरना-प्रदर्शन में जुट गए और आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार की शाम इन अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शित किया था। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा था कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हम आंदोलन जारी रखेंगे चाहे यह आंदोलन एक सप्ताह चले या कई सप्ताह। आयोग के अड़ियल रवैए के खिलाफ हम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं।
 
क्या कहा था आयोग ने : मंगलवार को उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बयान जारी कर कहा था कि समय-समय पर अभ्यर्थियों के आग्रह पर बदलते समय की जरूरतों को देखते हुए व्यवस्था/परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जाता रहा है। आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर पीसीएस की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने का अभूतपूर्व निर्णय किया गया। इसी तरह से, अभ्यर्थियों की स्केलिंग हटाने की मांग पूरी की गई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Operation Kavach: दिल्ली पुलिस ने 1 हजार से अधिक लोगों को लिया हिरासत में