नई दिल्ली। कोल इंडिया की अनुषंगी सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद झारखंड के जवान विजय सोरेंग के परिवार को 1.75 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
सोरेंग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 40 जवानों में से एक हैं जिनकी मृत्यु 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुई। वे झारखंड के रहने वाले हैं।
सीसीएल और बीसीसीएल दोनों ही झारखंड में काम करने वाली कंपनियां हैं। सीसीएल ने एक बयान में कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी सीसीएल और बीसीसीएल ने संयुक्त रूप झारखंड के शहीद जवान सोरेंग के परिजनों को 1.75 करोड़ रुपए की सहायता देने का निर्णय किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों का हर कार्यकारी और गैरकार्यकारी कर्मचारी 200 रुपए का योगदान देगा और यह उनके फरवरी के वेतन से काटा जाएगा। (भाषा)