Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उज्‍जैन महाकाल मंदिर की छवि खराब करने पर लगेगा 1 करोड़ की मानहानि का मुकदमा, समिति ने लिया यह कड़ा फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ujjain Mahakal Temple
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (22:15 IST)
उज्जैन। महाकाल मंदिर में आए दिन होने वाले विवाद और उन घटनाओं से मंदिर समिति की खराब हो रही छवि को लेकर अब महाकाल मंदिर समिति उन लोगों पर बड़ा एक्शन लेने के मूड में है, जो मंदिर की गरिमा को नुकसान पहुचाएंगे। मंदिर समिति ऐसे लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी।

मंदिर समिति ऐसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराएगी, बल्कि एक करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी दर्ज होगा। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्मित श्री महाकाल लोक देखने के लिए देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

महाकाल मंदिर में आए दिन हो रहे विवाद, भस्म आरती के नाम पर लगातार कालाबाजारी की खबरें और अन्य ऐसे लोग जो किसी न किसी तरह से मंदिर और मंदिर समिति की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे लोगों पर मंदिर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है।

महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर तो कई बार दर्ज की गई है। जल्द ही मंदिर समिति ऐसे लोगों के खिलाफ एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी, जो मंदिर की छवि खराब कर रहे हैं।

इसलिए उठाना पड़ा ये कदम : महाकाल मंदिर में दर्शन और महाकाल लोक देखने के लिए दुनियाभर से भक्तों का तांता लगा है। लाखों श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। नववर्ष पर भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है।

आने वाले भक्त महाकाल मंदिर में दर्शन आसानी से कर लें और उन्हें असुविधा नहीं हो, मंदिर समिति का यही लक्ष्य है। कई लोग मंदिर की व्यवस्थाओं के नाम पर भक्तों के साथ ठगी कर रहे हैं या मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आपको बताते हैं बीते 2 महीने में महाकाल मंदिर विवाद से जुड़ी कुछ घटनाएं...

21 मार्च : महाकालेश्वर मंदिर में खुद को पुरोहित बताकर भक्तों के साथ भस्म आरती के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। जिसमें ठगी की वारदात में श्रद्धालुओं को नकली रसीद तक थमा दी गई थी। यहां कुछ लोग खुद को मंदिर प्रवेश समिति से जुड़ा पुरोहित बताकर श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें नकली रसीद थमा रहे थे।

ऐसे ही फर्जी पुरोहित ने श्रद्धालुओं से 3100 रुपए लेकर उन्हें भस्म आरती में प्रवेश की नकली रसीद थमा दी। इसका खुलासा तब हुआ, जब यह श्रद्धालु एंट्री गेट पर पहुंचा। उसे पता चला कि किसी ने उसके साथ ठगी कर ली है।

17 अक्टूबर : महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर युवती के डांस और रील्स बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद गर्भगृह में बनाए गए वीडियो को लेकर मंदिर समिति की आलोचना हुई थी।

4 नवंबर : मंदिर की 2 महिला सुरक्षाकर्मी का मंदिर के अंदर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद दोनों महिला कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

30 अगस्त : जयपुर के कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत अनमोल शर्मा ने आरोप लगाया था कि कर्कराज मंदिर के पास रहने वाले कृष्ण गिरि महाराज ने उन्हें भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन तथा जलाभिषेक के लिए उज्जैन बुलाया था। 7 अगस्त को उज्जैन पहुंचने पर महाराज ने आश्रम में ठहरने के लिए 2 हजार रुपए भगवान के जलाभिषेक के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपए तथा भस्म आरती के लिए प्रति व्यक्ति 1300 रुपए की मांग की।

21 अक्टूबर : उड़ीसा के भक्तों के साथ फर्जी वेबसाइट बनाकर कमरा बुक करने के नाम पर ठगी की गई थी। उड़ीसा के एक भक्त के साथ कमरे बुक करने के नाम पर ऑनलाइन 9 हजार रुपए की ठगी हुई है। भक्त जब उज्जैन पहुंचे तो उन्हें वास्तविकता पता चली। भक्तों के साथ ठगी करने के लिए आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाई और फर्जी मोबाइल नंबर डालकर कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी की वारदात की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP ने गुजरात में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हिमाचल में करीबी लड़ाई में कांग्रेस ने हराया