Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में एक की मौत, 14 जख्मी, दो की हालत नाजुक

हमें फॉलो करें श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में एक की मौत, 14 जख्मी, दो की हालत नाजुक

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (20:02 IST)
श्रीनगर में अमीराकदल पुल के पास हरि सिंह हाई स्ट्रीट में संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 14 के करीब घायल हुए हैं। घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया हुआ है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने यह हमला करीब 1.20 बजे किया। अति व्यस्त बाजार होने से यहां लोगों की काफी भीड़ थी। लोग सब्जी व फल आदि की खरीददारी कर रहे थे। यहां काफी संख्या में रेहड़ियां लगी रहती हैं। शरारती तत्व यहां बने शांति के माहौल में बाधा उत्पन्न न करे इसी वजह से यहां सुरक्षाबलों की अच्छी-खासी संख्या में तैनाती रहती है। लोगों का कहना है कि आतंकियों ने ग्रेनेड सुरक्षाबलों पर फेंका था। नतीजतन सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम लोग भी इसका निशाना बन गए।
 
घायलों में दो की हालत नाजुक है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर के सोरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है परंतु अभी तक किसी आतंकी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।
 
कश्मीर में सामान्य होते हालात से हताश आतंकवादियों का यह घाटी में पांचवां ग्रेनेड हमला है। इससे पहले आतंकवादियों ने 29 अक्टूबर को पुलवामा के द्रबगाम में स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ था।
 
हालांकि उससे एक दिन पहले आतंकवादियों ने बस स्टेंड के नजदीक बाजार में ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में 19 लोग घाायल हो गए थे। इससे पहले की बात करें तो श्रीनगर के ही काकासराय में आतंकवादी सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए थे। 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने कुलगाम में भी सीआरपीएफ कैंप के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका जिसमें एक जवान घायल हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ली राहत की सांस, क्रिकेटरों का माना आभार