Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ली राहत की सांस, क्रिकेटरों का माना आभार

हमें फॉलो करें BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ली राहत की सांस, क्रिकेटरों का माना आभार
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (20:00 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय राजधानी में काफी अधिक वायु प्रदूषण के बावजूद पहला टी-20  अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सहमत होने पर सोमवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया।
 
पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने प्रदूषण के 'बेहद गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी। रविवार को मैच के दिन भी प्रदूषण काफी अधिक था।
 
गांगुली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मुश्किल हालात में यह मैच खेलने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद @रोहित शर्मा @बांग्लादेश टीम। शानदार प्रदर्शन किया बांग्लादेश।

पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष आशंकित थे, क्योंकि वायु प्रदूषण की वजह से गंभीर स्वास्थ्य चिंताएं हो सकती थीं लेकिन रोहित और बांग्लादेश टीम प्रबंधन दोनों ने आश्वासन दिया कि वे मैच खेलना चाहते हैं।
 
गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड अगली बार जब घरेलू मैचों के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा जो वे दीपावली के बाद दिल्ली में मैच कराने को लेकर अधिक व्यावहारिक रुख अपनाएंगे क्योंकि तब वायु प्रदूषण सबसे अधिक होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीदरलैंड बना टी20 विश्वकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का चैंपियन