Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अटल टनल : 10 साल में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, जानिए 10 खास बातें...

हमें फॉलो करें अटल टनल : 10 साल में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, जानिए 10 खास बातें...
, शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (07:58 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई। आज पीएम मोदी मनीला को लेह से जोड़ने वाली इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जानिए 10 खास बातें...
 
-9.2 किमी लंबी इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी घट जाएगी। इससे दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय 4 से 5 घंटे कम जाएगा।
-समुद्र तल से करीब 10,000 फीट ऊंचाई पर बनी इस टनल 6 माह बर्फ की चपेट में रहने वाले लाहुल स्पीति के लोगों की राह रोहतांग दर्रा नहीं रोक सकेगा। 
-अटल सुरंग में हर 60 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। 500 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी एक्जिट भी बनाए गए हैं।
-टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है। इसमें दोनों ओर 1-1 मीटर के फुटपाथ भी बनाए गए हैं।
-पीर पंजाल पहाड़ियों पर बनी इस टनल के बनने के बाद सेना इस मार्ग से लद्दाख और कारगिल तक आसानी से पहुंच सकेगी।
-अटल सुरंग को प्रति दिन 3,000 कारों की यातायात घनत्व और 80 किमी / घंटा की अधिकतम गति के साथ 1,500 ट्रक प्रति दिन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस टनल को बनाया गया है।
-इस टनल की घोषणा अटलजी ने 3 जून 2000 को की थी और सोनिया गांधी ने जून 2010 में इसकी आधारशिला रखी थी।
-टनल को तैयार करने की लागत 3200 करोड़ रुपए आई है।
-यह टनल उत्कृष्ट इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथरस मामले में प्रियंका बोलीं, मोहरों के निलंबन से क्या होगा, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें