Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज में चौथे सप्ताह के विजेता

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज में चौथे सप्ताह के विजेता
, मंगलवार, 4 मई 2021 (20:09 IST)
इंदौर। वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज के चौथे सप्ताह में भी 10 भाग्यशाली लोगों ने 1 लाख रुपए के इनाम जीते हैं। सभी 10 विजेताओं को 10-10 हजार रुपए के मोबाइल इनाम के रूप में भेजे जाएंगे। क्विज में भाग लेने सभी व्यक्ति अभी भी बंपर प्राइज जीत सकते हैं।
ALSO READ: जीतो खुशियां कॉन्टेस्ट अब 8 मई तक
दूसरे सप्ताह में जिन 10 विजेताओं ने मोबाइल इनाम के रूप जीता है, उनमें कमला चौधरी (दिल्ली), अश्वनी त्यागी (देहरादून), प्रेमकुमार श्रीवास्तव (सारन, बिहार), निसार शेख (मुंबई), आशीष कुमार जलनाल (श्यामसिंहपुरा, राजस्थान), कालूराम प्रजापति (पदरू, राजस्थान), मंजुला मिश्रा (इंदौर), मनमोहनसिंह मीणा (नंगला जादू, राजस्थान), उर्वशी गुप्ता (जयपुर, राजस्थान), दिवाकर सिंह मुंडा शामिल हैं। 
 
वेबदुनिया-डायचे वेले की यह क्विज 2 अप्रैल से चल रही है और आगामी 8 मई 2021 तक चलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आंध्रप्रदेश में Corona के N440K वैरिएंट से हो रही हैं ज्यादा मौतें?