Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे में अगले वर्ष तक हो जाएगा शत प्रतिशत विद्युतीकरण, रेलमंत्री ने दी जानकारी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक रेलवे का 97 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण हासिल किया जा चुका है और वित्त वर्ष 2025-26 तक यह 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लेगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेलवे में अगले वर्ष तक हो जाएगा शत प्रतिशत विद्युतीकरण, रेलमंत्री ने दी जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (16:16 IST)
electrification in railways: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने सोमवार को कहा कि रेलवे (railway) अगले वित्त वर्ष में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग भी तेजी से बढ़ा रहा है। मध्यप्रदेश के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) 2025 को ऑनलाइन संबोधित करते हुए रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने 2030 तक रेलवे को शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।
 
रेलवे का 97 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण हासिल : उन्होंने कहा कि अब तक रेलवे का 97 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण हासिल किया जा चुका है और वित्त वर्ष 2025-26 तक यह 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लेगा। मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली प्राप्त करने के बारे में कहा कि अब तक रेलवे को आपूर्ति करने के लिए 1,500 मेगावॉट क्षमता पहले ही तय की जा चुकी है।ALSO READ: GIS में बोले CM मोहन यादव, मध्यप्रदेश बन रहा ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ आज हस्ताक्षरित 170 मेगावॉट बिजली खरीद समझौता (पीपीए) इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे, वारी एनर्जीज और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) के बीच पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
 
हम पवन ऊर्जा में भी रुचि रखते हैं : मंत्री ने आश्वासन दिया कि रेलवे मध्यप्रदेश से जो भी नवीकरणीय ऊर्जा है, उसे खरीदने के लिए तैयार है बशर्ते आपूर्ति स्थिर रहे। यदि मध्यप्रदेश परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित कर सकता है तो रेलवे खरीदने के लिए तैयार है। हम पवन ऊर्जा में भी रुचि रखते हैं। वैष्णव ने कहा कि रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए मध्यप्रदेश के साथ हस्ताक्षरित समान मॉडल पर अन्य राज्यों के साथ भी पीपीए पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।ALSO READ: मैं क्षमा चाहता हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताई GIS में देर से पहुंचने की वजह
 
मध्यप्रदेश को रिकॉर्ड रेल बजट मिला : मध्यप्रदेश को 2025-26 के लिए 14,745 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रेल बजट मिला है। 2014 से पहले मध्यप्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की दर सालाना केवल 29-30 किमी हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 223 किमी प्रतिवर्ष हो गई है। काम की गति 7.5 गुना बढ़ गई है और कोष में 23 गुना वृद्धि की गई है।
 
मंत्री ने राज्य में कई नई स्वीकृत रेल परियोजनाओं का भी जिक्र किया और चल रही परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। मध्यप्रदेश से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं में वर्तमान में कुल 1.04 लाख करोड़ रुपए का निवेश जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी का राहत पैकेज को अनुदान में बदलने का आग्रह, पीएम मोदी को लिखा पत्र