Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

India China Standoff: उत्तराखंड में चीन की नापाक हरकत, घुसे PLA के 100 सैनिक

हमें फॉलो करें India China Standoff: उत्तराखंड में चीन की नापाक हरकत, घुसे PLA के 100 सैनिक
, बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (00:16 IST)
नई दिल्ली। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 100 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पिछले महीने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में घुस आए थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 30 अगस्त की है और चीनी सैनिक कुछ घंटे बाद वापस लौट गए। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान इस क्षेत्र में तैनात हैं।

 
सूत्रों ने बताया कि जवाबी रणनीति के तहत भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में गश्त की। चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में आने को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब पूर्वी लद्दाख के कई बिंदुओं पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एलएसी के बारे में अलग-अलग धारणाओं के कारण बाराहोती में मामूली उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि भारतीय अधिकारियों को 30 अगस्त की घटना के दिन सीमा पार आने वाले चीनी सैनिकों की संख्या को लेकर आश्चर्य हुआ।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 नए मामलों के साथ इंदौर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा