Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AN-32 एयरक्राफ्ट दुर्घटना, विमान में सवार सभी 13 सैन्यकर्मी शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें AN32 aircraft crash
ईटानगर , गुरुवार, 13 जून 2019 (14:02 IST)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गत 3 जून को लापता हुए भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान AN-32 में सवार वायुसेना के सभी कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है।  
 
एएनआई के मुताबिक विमान के मलबे तक पहुंचे बचाव दल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि कर दी है। 15 सदस्‍यीय बचाव दल गुरुवार सुबह विमान के मलबे तक पहुंचा था। मलबे की जांच में विमान में सवार कोई भी सदस्‍य जिंदा नहीं मिला। 
इससे पहले मंगलवार को भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल के सियांग जिले में देखा गया था। विमान के मलबे तक पहुंचना काफी दुष्कर कार्य था। क्योंकि दुर्घटना वाला इलाका काफी ऊंचाई पर और घने जंगलों के बीच है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 
 
webdunia
विमान दुर्घटना में मारे गए वायुसेना कर्मियों की सूची : विंग कमांडर जीएम चार्ल्‍स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट आफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉर्पोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैर लड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता ने लाइट गोल करवाने में एक्सपर्ट के लिए निकाली वैकेंसी