Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा नेता ने लाइट गोल करवाने में एक्सपर्ट के लिए निकाली वैकेंसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा नेता ने लाइट गोल करवाने में एक्सपर्ट के लिए निकाली वैकेंसी
, गुरुवार, 13 जून 2019 (13:37 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती के लिए भले ही भाजपा कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी उसी के पार्टी नेता कांग्रेस के उन आरोपों की सही ठहराते हुए दिख रहे हैं जिसमें सरकार बिजली कटौती के पीछे भाजपा की साजिश बता रही है।
 
कुछ ऐसा ही मामला दमोह जिले में सामने आया है। जहां दमोह जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर बकायदा विज्ञापन निकालकर लाइट गोल करवाने वाले लड़कों की आवश्यकता जिला भाजपा संगठन को बताई है। पोस्ट में ऐसे लोगों को दमोह के भाजपा कार्यालय से संपर्क करने की बात भी लिखी है।
 
पोस्ट में लंगर डालने में एक्सपर्ट होना विशेष अर्हता के रूप में दर्शाया गया है। हैरत की बात यह है कि पोस्ट डालने वाले नेता मनीष तिवारी बुधवार शाम दमोह में भाजपा की ओर से निकाली गई लालटेन यात्रा में भी शामिल हुए। वहीं इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा संगठन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।
 
webdunia
वहीं कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जानबूझकर लाइट गोल करवाकर कमलनाथ सरकार को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया गया था।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खौफनाक खबर, समलैंगिक संबंधों के बाद काट देता था प्राइवेट पार्ट