Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus : केरल में कोरोना के 1544 नए मामले, 48 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में नहीं थम रही रफ्तार

हमें फॉलो करें Coronavirus : केरल में कोरोना के 1544 नए मामले, 48 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में नहीं थम रही रफ्तार
, रविवार, 5 जून 2022 (00:24 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1544 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 405, महाराष्ट्र में 1357, तमिलनाडु में 105 और गुजरात में 56 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई। केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद वीणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और कोरोनावायरस का कोई नया स्वरूप सामने नहीं आया है। मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और सभी लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र में कोरोना के 1357 नए मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,37,950 लोग ठीक हो चुके हैं।

संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ्य होने की दर 98.05 प्रतिशत है जबकि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.87 प्रतिशत है। शनिवार को सामने आए 1,357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए। महामारी से एक मरीज की मौत भी मुंबई में हुई।

दिल्ली में कोरोना के 405 नए मामले : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आए एवं संक्रमण दर 2.07 फीसद रही। संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गए। जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि कल कोविड-19 के कुल 19,562 परीक्षण किए गए थे।

यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 345 मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.88 फीसदी थी। कल भी किसी मरीज की जान नहीं गई थी।

तमिलनाडु में 105 नए मामले, गुजरात में 56 नए मरीज : तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गई। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 799 है।

इस बीच, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 30 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,14,157 हो गई। गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 293 है।(एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert : दिल्ली के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी, फिलहाल राहत के आसार नहीं