नई दिल्ली। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में खांसी के सीरप की वजह से 16 बच्चे बीमार हो गए, वहीं 3 बच्चों की मौत की खबर है। खबरों के मुताबिक कफ सीरप के साइड इफेक्ट के कारण बच्चों की जान गई है।
जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज ने दिल्ली सरकार के DGHS को कुछ निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरी को नोटिस जारी जारी किया जाए कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डिस्ट्रोमेथोर्फन सीरप न दिया जाए।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस मामले में 3 डॉक्टरों को टर्मिनेट किया गया है और इस मामले की जांच डीएमसी करेगी। इस मामले को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाया है।