Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देशभर में आईएस के 160 सदस्य और हमदर्द गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें देशभर में आईएस के 160 सदस्य और हमदर्द गिरफ्तार
, मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (20:01 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के करीब 160 सदस्य और ‘हमदर्दों’ को अब तक देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आतंकी खतरों पर खुफिया जानकारी को नियमित रूप से राज्य सरकारों और संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाता है और उचित कदम उठाने की सलाह दी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्यों की पुलिस ने आईएस के सदस्यों और हमदर्दों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और पूरे देश में अब तक 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
रेड्डी ने कहा कि केरल समेत विभिन्न राज्यों से लोगों के आईएस में शामिल होने की बात केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में आई है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई, इकबाल आउट हुए