नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देशभर में 22 लाख से अधिक कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 163.84 करोड से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 22 लाख 35 हजार 267 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह 7 बजे तक 163 करोड़ 84 लाख 39 हजार 207 कोविड टीके दिए जा रहे हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 86 हजार 384 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 22 लाख दो हजार 472 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 5.46 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत हो गई है।