Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1984 सिख विरोधी दंगा मामला : सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1984 सिख विरोधी दंगा मामला : सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज
, शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (14:12 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। कुमार ने स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
 
शीर्ष अदालत ने सज्जन कुमार के मेडिकल रिकॉर्ड्स पर गौर किया और कहा कि यहां एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की थी। उसकी हालत स्थिर है तथा उसमें सुधार हो रहा है।
 
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि वह मेडिकल आधार पर कुमार को जमानत देने के पक्ष में नहीं है।
 
दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 दिसंबर 2018 को इस मामले में कुमार तथा अन्य को दोषी ठहराया था जिसके बाद 75 वर्षीय कुमार उम्रकैद की सजा काट रहा है।
 
उच्च न्यायालय ने नवंबर 1984 को दक्षिणपश्चिम दिल्ली की पालम कॉलोनी में राजनगर पार्ट-1 इलाके में 5 सिखों की हत्याओं और राजनगर पार्ट-2 में एक गुरुद्वारे को जलाने से संबंधित मामलों में 2013 में निचली अदालत द्वारा कुमार को बरी करने का फैसला पलट दिया था।
 
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या करने के बाद दंगे भड़के थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुकेश अंबानी बोले, green energy में वर्ल्ड लीडर बनेगा भारत