Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, दो इमारतें गिरने से 3 की मौत, मलबे में फंसीं कई जिंदगियां

हमें फॉलो करें ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, दो इमारतें गिरने से 3 की मौत, मलबे में फंसीं कई जिंदगियां
ग्रेटर नोएडा , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (07:36 IST)
ग्रेटर नोएडा पश्चिम के शाहबेरी गांव के पास मंगलवार रात दो इमारतें भरभराकर गिर गई। 4 मंजिला इमारत में कई परिवार रह रहे थे जबकि निर्माणाधीन 6 मंजिला बिल्डिंग में कई मजदूर मौजूद थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोगों के दबे होने की खबर है।  
 
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे की चपेट में आने से दूसरी बिल्डिंग भी गिर गई। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं। 
 
एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटनास्थल के आसपास की गलियां संकरी होने की वजह से राहत और बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए।

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है और आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है। 
 
webdunia


गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी गांव में भूमि अधिग्रहण को लेकर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही थी जिसके बाद अदालत ने गांव का अधिग्रहण रद्द कर दिया था। इसके बाद से शाहबेरी और आसपास के इलाके में किसी भी प्रकार का निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रोक लगा रखी है। तब से लेकर गांव के आसपास बिल्डरों के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं इसी का लाभ उठाकर कुछ छोटे बिल्डर गांव की जमीन पर अवैध रूप से चार से छह मंजिला अपार्टमेंट बना रहे हैं।  
चित्र सौजन्य : ट्‍विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलआईसी में निकली बंपर वेकेंसियां, जल्द करें आवेदन