भारतीय जीवन बीमा निगम ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के 700 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 15 अगस्त 2018 से पहले आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रीधारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क एवं आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जुलाई को शुरू हो जाएगी।
इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 27, 28 अक्टूबर 2018 को हो सकती है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में योग्य उम्मीदवारोंको कॉल लेटर मिल जाएंगे। इन पदों की जानकारी के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। इनमें पदों के सामान्य वर्ग के लिए फीस 600 रुपए और एससी-एसटी-पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 100 रुपए है।