जो रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर 2-1 से वनडे सीरीज जीती
, बुधवार, 18 जुलाई 2018 (00:25 IST)
'मैन ऑफ द मैच' आदिल रशीद (49 रन देकर 3 विकेट) और डेविड विली (40 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 256 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 44.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी-20 श्रृंखला में भारत से मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2011 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की श्रृंखला अपने नाम की है।
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 72 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 44 और महेन्द्र सिंह धोनी ने 42 रनों का योगदान दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रूट एक बार फिर रंग में दिखे। उन्होंने 120 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। यह उनका 13वां शतक है जिससे वे वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक (12 शतक) को पीछे छोड़ दिया।
लगातार 2 शतक लगाने वाले रूट को 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला। उन्होंने मोर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की अटूट साझेदारी भी की। मोर्गन ने 108 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। जानी बेयरस्टा और जेम्स विंस ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई। खास कर बेयरस्टा काफी आक्रामक रहे जिन्होंने भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर (पारी के तीसरे) में 4 चौके जड़ने के बाद अगले ओवरों में हार्दिक पंड्या की गेंद को 3 बार सीमा रेखा के पार भेजा।
कोहली ने 5वें ओवरों में शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई जिन्होंने बेयरस्टा की पारी का अंत किया। बेयरस्टा ने 13 गेंदों की पारी में 7 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। विंस 10वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी की चपलता के कारण रनआउट हुए। पंड्या के थ्रो पर धोनी ने एक झटके में गिल्लियां बिखेरकर उनकी 27 रनों की पारी का अंत किया।
इंग्लैंड ने 10 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए। इसके बाद रूट और मोर्गन ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। उनकी बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज असरहीन नजर आए। रूट ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। मोर्गन ने 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों में अपना 38वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक पूरा किया।
मोर्गन ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने 38वें ओवरों में कुलदीप यादव की गेंद पर इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का लगाया। पारी के 43वें ओवरों में पंड्या की गेंद पर भुवनेश्वर ने मोर्गन का आसान-सा कैच टपका दिया। रूट ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। टीम की शुरुआत धीमी रही। मार्क वुड (30 रन देकर 1 विकेट) और विली की स्विंग होती गेदों ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को परेशान किया। रोहित खासकर ज्यादा असहज दिखे और मार्क वुड का पहला ओवर मेडन रहा। शिखर धवन ने हालांकि तीसरे ओवरों में 2 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। 6ठे ओवरों में डेविड विली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित बाउंड्री पर वुड को कैच दे बैठे। उन्होंने 18 गेंदों में 2 रन बनाए।
धवन के साथ कप्तान कोहली ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढाया। धवन ने 13वें ओवर में लियाम प्लंकेट के ओवरों में लगातार 3 चौके लगाकर दबाव कम किया। इस बीच मोईन अली की गेंद पर (पारी का 16वां ओवर) बटलर ने कोहली का मुश्किल कैच टपका दिया। कोहली ने अगले ही ओवरों में इसका फायदा उठाते हुए स्टोक्स के ओवरों में 2 चौके लगाए। दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी का अंत स्टोक्स ने धवन को रनआउट कर किया। धवन ने 49 गेंदों में 44 रनों की पारी में 7 चौके लगाए।
लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल हुए दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर आए और अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। उन्होंने अगले ओवरों में रशीद की गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजा। इस बीच कोहली ने प्लंकेट की गेंद पर चौका मार अपने करियर का 48वां अर्द्धशतक पूरा किया।
कार्तिक हालांकि अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास दिखाना उन्हें भारी पड़ा। वे पारी के 25वें ओवरों में रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए। कार्तिक ने 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। रशीद ने इसके बाद पारी के 31वें ओवरों में कोहली और सुरैश रैना को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। कोहली उनकी लेग स्पिन को समझ नहीं पाए। रैना लेग स्लिप में खड़े रूट को कैच थमा बैठे जिससे टीम का स्कोर 5 विकेट पर 158 रन हो गया।
पिछले मैच में दर्शकों की हूटिंग का शिकार हुए धोनी का यहां दर्शकों ने हौसला अफजाई कर स्वागत किया। उन्होंने हार्दिक पंड्या (21) के साथ 36 रनों की साझेदारी की। पंड्या आक्रामक होते इससे पहले ही वुड ने उन्हें पैवेलियन की राह दिखा दी। 42वें ओवरों में धोनी ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने भुवनेश्वर (21) के साथ 7वें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की। वे 46वें ओवरों में विली की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 2 छक्कों की मदद से 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।
इससे पहले भारत ने 3 बदलाव करते हुए सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और लोकेश राहुल की जगह भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी। (भाषा)
अगला लेख