Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी घायल

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी घायल

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:29 IST)
जम्मू। उत्तरी कश्मीर में बारामुलला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 एसपीओ घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ALSO READ: अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों का मामला, सचिन वाजे NIA के समक्ष पेश
इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।  सोपोर बस स्टैंड के पास स्थित पुलिस चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। अपने निशाने पर न गिरकर ग्रेनेड एक तरफ गिरा और फट गया। हालांकि ग्रेनेड से निकले छर्रों की चपेट में आने से चौकी के बाहर सुरक्षा में तैनात दो एसपीओ मामूली रूप से घायल हो गए।
 
विस्फोट की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। यही नहीं, आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। चूंकि यह पुलिस चौकी बस स्टैंड हाईवे के पास ही स्थित है। वहां मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागना शुरू हो गए। अफरा-तफरी के इस माहौल में हमलावर आतंकी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। इस बीच पुलिस और सेना के जवानों ने अपनी पोजीशन संभालते हुए हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
ALSO READ: टोल प्लाजा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि दोनों घायल एसपीओ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं, वहीं इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और अब हमलवरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले में 2 से 3 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों का मामला, सचिन वाजे NIA के समक्ष पेश