Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , शनिवार, 9 नवंबर 2024 (01:39 IST)
Jammu and Kashmir News : अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर के सागीपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया था। हाल ही में टीआरसी ग्रेनेड हमले का मामला भी सुलझा लिया गया है, जिसमें 12 नागरिक घायल हुए थे और ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल 3  आतंकी साथियों को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सागीपोरा के पानीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। कल सागीपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया था।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़
हालांकि एहतियात के तौर पर रात में अभियान रोक दिया गया था और आज सुबह सूरज निकलने पर इसे फिर से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि अभियान जारी है। पिछले कुछ दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है।
 
टीआरसी ग्रेनेड हमला मामले में आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार : पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर वीके बिरधी ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में टीआरसी ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया गया है, जिसमें 12 नागरिक घायल हुए थे और ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर ने कहा कि 3 नवंबर को टीआरसी पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सहित 12 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आईजीपी ने बताया कि हमले में एक महिला आबिदा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके छोटे बच्चे हैं। इसी तरह, अपने परिवार के लिए कमाने वाला अकेला व्यक्ति हबीबुल्लाह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ALSO READ: Srinagar Grenade Attack : लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड हमले में 12 घायल
बिरधी का कहना था की हबीबुल्लाह के घर पर एक बेटा है जो बिस्तर पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने टीमें गठित कीं और उन्हें मामले की जांच करने का काम सौंपा। आईजीपी का दावा था कि गहन जांच के बाद, तीन लोग पकड़े गए जो लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हैं और टीआरसी ग्रेनेड हमले के पीछे थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है, जो सभी श्रीनगर के इखराजपोरा के निवासी हैं। आईजीपी के बकौल, तीनों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कोठीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर इस कृत्य को अंजाम दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक